Thebobrent.com

Wings Of Fire A. P. J. Abdul Kalam
मै एक गहरा कुंआ हूँ इस ज़मीन पर बेशुमार लड़के
लड़कियों के लिए कि उनकी प्यास बुझाता रहूँ. उसकी
बेपनाह रहमत उसी तरह ज़रे ज़र्रे पर बरसती है जैसे कुंवा
सबकी प्यास बुझाता है. इतनी सी कहानी है मेरी,
जैनुलब्दीन और आशिंअम्मा के बेटे की कहानी. उस
लड़के की कहानी जो अखबारे बेचकर अपने भाई की
मदद करता था. उस शागिर्द की कहानी जिसकी
परवरिश शिव सुब्यमानियम अय्यर और आना
दोरायिसोलोमन ने की. उस विद्यार्थी की कहानी जिसे
पेंडुले मास्टर ने तालीम दी, एम्.जी.के. मेनन और
प्रोफेसर साराभाई ने इंजीनियर की पहचान दी. जो
नाकामियों और मुश्किलों में पलकर सायिन्स्दान बना
और उस रहनुमा की कहानी जिसके साथ चलने वाले
बेशुमार काबिल और हुनरमंद लोगों की टीम थी.